भोपाल/सवाई माधोपुर।
शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाली एक शातिर महिला को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पुलिस ने एक ऐसी महिला को पकड़ा है, जिसने बीते 7 महीनों में करीब 25 बार शादी रचाई और सभी दूल्हों को लाखों की चपत लगाकर फरार हो गई।
इस महिला की पहचान अनुराधा पत्नी विशाल पासवान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की निवासी है और फिलहाल भोपाल के शिव नगर इलाके में रह रही थी। राजस्थान के सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने उसे एक सुनियोजित जाल बिछाकर हिरासत में लिया।
शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी
पुलिस के अनुसार अनुराधा एक संगठित गिरोह की सदस्य है जो भोले-भाले युवकों को शादी के सपने दिखाकर उनसे मोटी रकम वसूलता था। अनुराधा खुद को अच्छे परिवार की युवती बताकर संपर्क में आने वाले युवकों से शादी करती और कुछ ही दिनों में उनके घर से कीमती सामान, नकदी, गहने और मोबाइल लेकर गायब हो जाती।
शिकायत के बाद खुला बड़ा नेटवर्क
इस गिरोह की पोल तब खुली जब 3 मई को विष्णु शर्मा नाम के युवक ने मानटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि एक महिला दलाल के जरिए उसने अनुराधा से शादी करने के लिए दो लाख रुपये दिए थे। कोर्ट मैरिज के कुछ दिनों बाद अनुराधा घर से कीमती सामान समेट कर फरार हो गई।
भोपाल में भी दोहराया वही पैटर्न
पुलिस जांच में सामने आया कि अनुराधा ने हाल ही में भोपाल के गब्बर नामक युवक से शादी की थी, वो भी दो लाख रुपये लेकर। वहां भी उसने पहले जैसी योजना दोहराई—शादी करने के कुछ ही दिन बाद घर से गायब हो गई और साथ ले गई गहने, नगदी और मोबाइल।
गिरोह के कई सदस्य सक्रिय
पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया कि यह कोई अकेली महिला नहीं थी, बल्कि एक पूरा गिरोह था जिसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन जैसे नाम शामिल हैं। ये लोग फर्जी मैरिज एजेंट बनकर युवक से संपर्क करते, लड़की की फोटो दिखाकर सौदा तय करते और फिर शादी करवाकर दुल्हन को फरार करवा देते।
पुलिस का ऑपरेशन और आने वाली कार्रवाई
अनुराधा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने खुद को एक ग्राहक बनाकर जाल बिछाया और सही समय पर कार्रवाई कर उसे भोपाल से धरदबोचा। अब उससे पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है।
पुलिस की अपील – सतर्क रहें
मानटाउन थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी जैसे फैसले में जल्दबाजी न करें। किसी भी एजेंट या ऑनलाइन माध्यम से रिश्ता तय करने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल करें। ऐसे गिरोह शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं।
फिलहाल अनुराधा पुलिस रिमांड पर
फिलहाल पुलिस ने अनुराधा को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि उससे गिरोह के बाकी सदस्यों और इसके पीछे के पूरे नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सके। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।